पतंजलि योगपीठ ने किया दावा, कोरोना का इलाज आयुर्वेद से संभव
पतंजलि योगपीठ ने आयुर्वेदाचार्य आचार्य बालकृष्ण ने कहा है कि आयुर्वेदिक की दवाओं से न केवल कोरोना का इलाज मुमकिन है, किन्तु इसके संक्रमण से बचने को इन दवाओं के तौर पर वैक्सीन भी इस्तेमाल किया जा सकता है।
इस दौरान आचार्य बालकृष्ण ने कहा कि इस पर पतंजलि संस्थान में तीन महीने तक चले शोध और चूहों पर कई दौर के सफल परीक्षण के बाद यह परिणाम सामने आया है। बताया कि कोरोना संक्रमित व्यक्ति अश्वगंधा, गिलोय, तुलसी और स्वासारि रस का सेवन करने से पूरी तरह स्वस्थ किया जा सकता है। वही, शोधकर्ताओं ने आयुर्वेदिक गुणों वाले 145 से अधिक पौधों के 1540 से अधिक कंपाउंड पर परीक्षण करके यह सफलता प्राप्त की। यह शोधपत्र अमेरिका के वायरोलॉजी रिसर्च मेडिकल जर्नल में प्रकाशन के लिए भेजा गया है, जबकि, अमेरिका के ही इंटरनेशनल जर्नल ‘बायोमेडिसिन फार्मोकोथेरेपी’ में इसको प्रकाशित कर दिया है|
RANJANA