पड़ोसी राज्यों से सीएम केजरीवाल ने की अपील

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पंजाब और हरियाणा सरकार से अपील की है कि वह प्रदूषण के खिलाफ ठोस कदम उठाएं और दिल्ली को गैस चैम्बर बनने से बचाएं. तो वहीँ केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली सरकार हर स्तर पर प्रदूषण पर काबू पाने की पूरी कोशिश कर रही है.
बता दे दिवाली की अगली सुबह राजधानी दिल्ली मानो गैस चैंबर बन गई थी. दिल्ली के कई इलाकों में रविवार की रात को हवा की गुणवत्ता अत्यधिक खराब होकर 999 तक पहुंच गई थी और शुद्ध हवा की गुणवत्ता मात्र 60 है. वहीँ दिल्ली में प्रदूषण की बड़ी वजह हरियाणा और पंजाब में पराली जलाने को भी माना जा रहा है.
तो वहीँ केजरीवाल ने कहा की “दिल्लीवासियों की ओर से मेरी पंजाब-हरियाणा की सरकारों से हाथ जोड़कर अपील है कि तुरंत कुछ ठोस कदम उठाएं और दिल्ली को गैस चेम्बर बनने से बचाएं. अपने स्तर पर हम हर संभव प्रयास कर रहे हैं और करते रहेंगे.”

POSTED BY : KRITIKA

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *