पंजाब सरकार ने शाह और ठाकरे से नांदेड़ में फंसे श्रद्धालुओं की वापसी को लेकर लिखा पत्र
महाराष्ट्र स्थ्ति नांदेड़ साहिब में लॉकडाउन के कारण पंजाब के 2000 से अधिक श्रद्धालु फंस गए हैं। इस दौरान सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने केंद्र सरकार और महाराष्ट्र सरकार को श्रद्धालुओं की वापसी के लिए तुरंत इंतिज़ाम करने का आग्रह किया है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को मुख्यमंत्री ने इस संबंध में पत्र लिखा है,
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री कार्यालय ने सीएम कार्यालय को बताया है कि इस संबंध में फैसले लिए जा रहे हैं। वही, महाराष्ट्र के पर्यटन, पर्यावरण और प्रोटोकोल मंत्री आदित्य ठाकरे ने इस मुद्दे पर कैप्टन के ट्वीट का जवाब देते हुए कहा, ‘‘धन्यवाद सर, इस मामले को देखेंगे और अपेक्षित मदद करेंगे।’’
RANJANA