पंजाब सरकार ने पलायन को रोकने के लिए लिया बड़ा निर्णय
पंजाब में काेरोना वायरस की बढ़ती महामारी के कारण लगे कर्फ्यू के दौरान सभी कामकाज और फैक्टरियां बंद हैं। इस वजह से राज्य से प्रवासी मजदूर पलायन कर रहे हैं। इसी दौरान पंजाब सरकार ने इस पलायन को रोकने के लिए बड़ा निर्णय किया है। वही, मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने राज्य में फैक्टरियों को कुछ शर्तों के साथ खोलने और कार्य शुरू करने की मंजूरी दे दी है। इसके विपरीत, कई उद्यमियों ने फैक्टरियों को खोलने से मना कर दिया है। उन्होंने कहा है कि हालत बहुत गंभीर है और ऐसे में इत तरह का खतरा नहीं लिया सकता है।
वही, कैप्टन ने कहा है कि सरकार ने राधा स्वामी सत्संग ब्यास से मजदूरों के लिए रुकने की व्यवस्था करने के लिए बातचीत की है। डेरा ब्यास ने अपने भवनों को आइसोलेशन सेंटर में बदलने का प्रस्ताव दिया था।
RANJANA