पंजाब सरकार ने तब्लीगी जमातियों को दी चेतावनी
पंजाब सरकार ने राज्य में छुपे तब्लीगी जमातियों को 24 घंटे के अंदर सरेंडर करने को कहा है। इस दौरान सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा है कि पंजाब में छिपे जमाती के लोेग 24 घंटे के अंदर अपने पास के पुलिस थानों में जाकर अपने आपको पुलिस के हवाले करें, वरना उनके विरुद्ध अपराध-संबंधी केस दर्ज किया जाएगा। पंजाब सरकार ने कई बार छिपे हुए जमातियों से सामने आने और जांच कराने का आग्रह किया है, लेकिन इसका कोई भी प्रभाव नहीं हो रहा है।
सूत्रों के अनुसार, राज्य में निजामद्दीन से बड़ी तादाद में जमाती आए थे। इनमें करीब 420 से अधिक जमातियों के बारे में ही पता चला है। अभी भी सैकड़ो तब्लीगी जमातियों के छिपे होने की आशंका है। साथ ही तब्लीगी जमात के अधिक से अधिक लोग कोराना वायरस संक्रमित पाए गए हैं। इन लोगों के द्वारा काेरोना का संक्रमण फैल रहा है।
RANJANA