पंजाब में पराली जलाने पर हुए 501 एफआईआर, 80 लाख रुपए का लगा जुर्माना

प्रदेश में अब तक 4341 जगह फसल अवशेष जलाए गए हैं, जबकि वर्ष 2018 में 5273 जगह फसल अवशेष जले थे। तो वहीँ अब तक प्रदेश में 501 एफआईआर दर्ज हो चुकी हैं। कृषि विभाग ने 6.22 लाख रुपए और प्रदूषण विभाग ने करीब 80 लाख रुपए जुर्माना लगाया है। आज सरकार ने सभी डीसी के साथ वीसी करने का निर्णय लिया है, ताकि और सख्ताई बरती जा सके।

बता दे कृषि विभाग के अनुसार प्रदेश के उन 10 गांवों को चिहिन्त कर लिया गया है, जहां किसानों ने सबसे अधिक फसल अवशेष जलाए हैं। वहीँ इनमें करनाल के पांच गांव शामिल हैं जिनमे जुंडला, डाचर, निसिंग, बांसा और सीएम मनोहर लाल की विधानसभा का गांव काछवा भी शामिल है। कैथल के सीवन, कुरुक्षेत्र के गुमथला गढ़ु, किरमच, पलवल का बिदुकी, सिरसा का रोरी शामिल है।

POSTED BY : KRITIKA

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *