पंजाब में अभी भी छिपे हैं 38 तब्लीगी जमाती: कैप्टन अमरिंदर
पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा कि पंजाब में अभी भी तब्लीगी जमाती छिपे हुए हैं। राज्य में निमामुद्दीन से पंजाब में आए 490 से अधिक तब्लीगी जमातियों की पहचान कर ली गयी हैं, 37 अभी भी छिपे हुए हैं। इनकी आतिशीघ्र ही तलाश की जाएगी।
इस दौरान मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने सभी पार्टी की बैठक के बढ़ रहे दबाव के बीच कांग्रेस, शिरोमणि अकाली दल, आप और सीपीआइ समेत अन्य पार्टियों के सीनियर नेताओं के साथ वार्ता की। मुख्यमंत्री ने सामान्य हालत निश्चित बनाने के लिए किए जाने वाले उपायों के लिए प्रस्ताव भी मांगे। इसी के साथ उन्होंने कहा कि सभी फैसले लोगों की भलाई को ध्यान में रख कर लिए जा रहे हैं। कैप्टन ने कहा कि पंजाब में कोराेना वायरस के मामलों में एकाएक बढ़त दिल्ली के निज़ामुद्दीन से पंजाब आए जमातियों के लोगों के कारण हो रही है। उन्होंने कहा कि पंजाब में 570 से अधिक तब्लीगी आए थे। इनमें से 37 को छोडक़र बाकी सभी को खोज लिया गया है।
RANJANA