पंजाब की चारों सीटों पर कैंडिडेट्स का किया एलान- आम आदमी पार्टी
आपको बता दे की आम आदमी पार्टी (आप) पंजाब नेे पंजाब की 4 विधानसभा सीटों के उप-चुनाव के लिए उम्मीदवारों का एलान कर दिया है तो वहीँ चंडीगढ़ में हुई आप कोर कमेटी की बैठक के बाद पार्टी के सूबा प्रधान भगवंत मान ने बताया कि विधानसभा दाखा से अमनदीप सिंह मोही, जलालाबाद से महिंदर सिंह कचूरा, मुकेरियां से गुरध्यान सिंह मुलतानी और फगवाड़ा से संतोष कुमार गोगी आप के उम्मीदवार होंगे।
तो वहीँ अमनदीप इलेक्ट्रॉनिक्स कम्युनिकेशन में डिप्लोमा, कचूरा एमएससी हैं, मुलतानी लेक्चरर रहे हैं और गोगी बारहवीं पास हैं I