पंचायत मेधावी ने बेटियों को दिया अनोखा सम्मान: गुजरात
गुजरात में कच्छ जिले की कुकमा पंचायत मेधावी बेटियों के नाम पर गली और सड़कों का नाम रख रही है। बता दे पंचायत डेढ़ साल में 16 बेटियों को यह अनूठी प्रतिष्ठा दे चुकी है। इसके लिए पंचायत की सामान्य सभा में प्रस्ताव पारित किया था। वही, बाल विकास अधिकारी ने इस परिपत्र में गलियों-सड़कों के नाम मेधावी बेटियों के नाम पर रखने की संस्तुति की है।
RANJANA