पंचायत चुनाव के लिए पहले चरण का मतदान शुरू
उत्तराखंड में आज पंचायत चुनाव के लिए पहले चरण का मतदान हो रहा है. 2464 ग्राम पंचायतों में करीब 14.95 लाख मतदाताओं वोटर्स को अपने मताधिकार के उपयोग का मौका मिलेगा. पहले चरण में आज 30 विकासखंडों में मतदान हो रहा है. वहीं 10621 प्रत्याशी मैदान में हैं. मतदान शाम पांच बजे तक जारी रहेगा. मतदाता की पहचान के लिए आयोग ने 25 अलग-अलग दस्तावेजों को स्वीकृति दी है.
बता दे राज्य निर्वाचन आयुक्त चंद्रशेखर भट्ट ने बताया कि चुनाव शांतिपूर्ण रूप से संपन्न कराने के लिए सुरक्षा बलों के अतिरिक्त 15 प्रेक्षक भी तैनात किए हैं। ये प्रेक्षक भी संबंधित क्षेत्रों में मतदान पर निगाह रखेंगे. लोगों का पंचायत चुनाव को लेकर उत्साह बना हुआ है. उत्तरकाशी के विकास खंड डुंडा में 101 वे भटवाड़ी में 96 पीलिंग बूथों पर मतदान जारी है. प्रधान के 185 पदों के लिए 429, क्षेत्र पंचायत के 78 पदों के लिए 211 व जिला पंचायत के लिए 10 पदों के लिए 59 प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं.
POSTED BY
RANJANA