पंचकूला में ईडी की विशेष कोर्ट में पेश हुए पूर्व मुख्यमंत्री हुड्डा
पंचकूला में ईडी की विशेष कोर्ट में आज बहुचर्चित एजेएल प्लॉट आवंटन मामले में सुनवाई हुई और पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा पेश होने पहुंचे। बता दे पिछली सुनवाई में हुड्डा और वोहरा को बड़ी करार मिल गई थी। ईडी कोर्ट ने बचाव पक्ष की याचिका पर फैसला सुनाया और दोनों को नियमित जमानत दे दी।
उससे पिछली सुनवाई पर दोनों को पांच-पांच लाख के बेल बांड पर कोर्ट द्वारा अंतरिम जमानत दी गई थी। इसके बाद बचाव पक्ष द्वारा नियमित जमानत के लिए याचिका दायर की गई थी, जिस पर प्रवर्तन निदेशालय द्वारा अपना जवाब दायर किया गया था। उसके बाद ही विशेष ईडी कोर्ट ने दोनों को जमानत दी।
POSTED BY
RANJANA