नदियों के प्रदूषण को लेकर गंभीर हुए योगी आदित्यनाथ
उत्तर-प्रदेश सरकार अब नौ शहरों में नदियों में हो रहे प्रदूषण को रोकने का अभियान चलाने जा रही है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि हम उत्तर-प्रदेश में नौ शहरों में नदियों के प्रदूषण को लेकर गंभीर हैं। इन सभी नौ शहरों में अब निगरानी केंद्र स्थापित किए जाएंगे। जिससे जानकारी मिलेगी कि कहां से नदियों को सर्वाधिक प्रदूषित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि मैंने बहुत जगह देखा है कि एसटीपी प्लांट सिर्फ लगे हैं, चलाए नही जाते।
बता दे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ में क्लीन एयर प्रोग्राम विषय पर आयोजित कार्यशाला में लगी प्रदर्शनी का अवलोकन करने के बाद मीडिया को सरकार की योजना के बारे में भी बताया।
POSTED BY
RANJANA