नौसेना के बेड़े में शामिल हुई पनडुब्बी INS खंडेरी
रक्षामंत्री राजनाथ सिंह की मौजूदगी में पनडुब्बी खंडेरी नौसेना के बेड़े में शामिल हो गई है और रक्षामंत्री राजनाथ सिंह इसे हरी झंडी दिखा दी है. तो वहीँ आपको बता दे पनडुब्बी आईएनएस खंडेरी के बेड़े में शामिल होने से नौसेना को साइलेंट किलर की ताकत मिली है. तो वहीँ भारत की दूसरी स्कार्पियन-वर्ग की मारक पनडुब्बी है, जिसे पी-17 शिवालिक वर्ग के युद्धपोत के साथ नौसेना में शामिल किया गया. आईएनएस खंडेरी के नौसेना में शामिल होने से भारत की नेवी की क्षमता में कई गुणा इजाफा होने होगा.
आईएनएस खंडेरी में 40 से 45 दिनों तक सफर करने की क्षमता है. INS खंडेरी को नौसेना में शामिल करने के बाद राजनाथ सिंह ने कहा कि अब 26/11 जैसी साजिश कामयाब नहीं होगी.