दो हजार के नकली नोटों के फर्जीवाड़े का फैला जाल
नोटबंदी का फैसला काले धन को सामने लाने और भ्रष्टाचार पर लगाम लगाने के लिए आया था लेकिन इस फैसले के बाद भी बाजार में नए नोटों से ही फर्जीवाड़े का खेल हो रहा है। नेशनल क्राइम रिकॉर्ड ब्यूरो से प्राप्त आंकड़ों के अनुसार जब्त नकली नोटों में दो हजार की सर्वाधिक हिस्सेदारी गुजरात से हैं। 2018 में 6.93 करोड़ कीमत के दो हजार के नकली नोट गुजरात से मिले जबकि पश्चिम बंगाल से 3.5 करोड़, तमिलनाडु से 2.8 करोड़ और उत्तर प्रदेश 2.6 से करोड़ कीमत के बराबर दो हजार के नोट मिले।
RANJANA