नोएडा होमगार्ड वेतन घोटाले में पांच अफसर हुए गिरफ्तार
नोएडा में फर्जी मस्टररोल तैयार कर गौतमबुद्धनगर में होमगार्डों के वेतन में हुए लाखों के घोटाले की जांच के दौरान बड़ी सफलता मिली है। इसी दौरान होमगार्ड वेतन घोटाले में 5 बड़ी गिरफ्तारियां हुई हैं। इनमें एडीसी सतीश, 2 प्लाटून कमांडर शैलेन्द्र, मोंटू और सतवीर और तत्कालीन होमगार्ड कमाण्डेंट राज नारायण चौरसिया भी गिरफ्तार हुए हैं।
POSTED BY
RANJANA