नेशनल हाईवे के लिए 5 साल में 15 लाख करोड़ खर्च करेंगे: नितिन गडकरी
सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने कहा है कि वैश्विक स्तर का बुनियादी ढांचा बनाने पर सरकार ध्यान दे रही है और पांच साल में राजमार्ग क्षेत्र में 15 लाख करोड़ रुपये का और निवेश होगा. नए मोटर वाहन कानून, इलेक्ट्रॉनिक रूप से पथकर वसूली, कोष जुटाने के लिये इनविट जैसे कदम उठाने वाले मंत्री ने कहा, “राजमार्ग या बुनियादी ढांचा निर्माण की बात आती है, कोष कभी समस्या न रहा है और न रहेगा.” इसी दौरान उन्होंने कहा, “हमने राजमार्गों और पोत परिवहन क्षेत्रों में पिछले पांच साल में संयुक्त रूप से 17 लाख करोड़ रुपये खर्च किये हैं
POSTED BY
RANJANA