नेता और अधिकारी फंसते गए सेक्स और ब्लैकमेल के जाल में :हनी ट्रैप स्कैंडल

मध्य प्रदेश के इंदौर स्थित पॉश इलाके में काफी समय से सेक्स रैकिट का धंधा चलता रहा, लेकिन किसी को कानों-कान खबर तक न हुई। तो वहीँ इससे भी ज्यादा शॉक लगा जब सेक्स स्कैंडल में मध्य प्रदेश के ताकतवर लोगों के शामिल होने की बात सामने आई। वहीँ आपको बता दे की इस मामले में नेताओं और अधिकारियों के 4000 अश्लील विडियो और सेक्स चैट सबूत के तौर पर इकट्ठा किए गए हैं।
तो वहीँ मामले में पुलिस ने जो सबूत इकट्ठा किए हैं उसमें आईएएस अधिकारियों और नेताओं की 4 हजार अश्लील विडियो, तस्वीरें और सेक्स चैट शामिल हैं। ऐसा मानना है की ये सेक्स चैट इतनी स्पष्ट हैं कि इसे ट्रांसस्क्राइब करते हुए पुलिसकर्मियों के चेहरे लाल हो गए।
साथ ही सीएम कमलनाथ ने मामले में शामिल नौकरशाहों के बारे में और अधिक जानकारी मांगी है, साथ ही एसआईटी को निर्देश किए है कि पद का ख्याल किए बिना कार्रवाई हो और कोई भी बचने न पाए। मामले की जांच काफी संवेदनशील है और आरोपियों से केवल वरिष्ठ अधिकारी ही मुलाकात कर रहे हैं। सबसे बड़ा चैलेंज विडियो को गलत हाथों में जाने से रोकने का है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *