नेक्स्ट जनरेशन फ्लेक्सिबल स्पेस सूट हुआ तैयार : नासा
अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा ने अपने नए सिंगल साइज फ्लेक्सिबल स्पेस सूट को पेश करते हुए बताया की इसका इस्तेमाल नासा 2024 के दक्षिण ध्रूव मिशन के दौरान करेगी। इसके सबसे खास बात यह है कि इसे सिंगल साइज डिजाइन में बनाया गया है। वहीँ इसे किसी भी कद का अंतरिक्ष यात्री पहना सकता है क्योंकि इसे हर साइज में एडजस्ट किया जा सकता है। यह अंतरिक्ष यात्री की चांद की सतह पर जटिल कार्य करने में मदद करेगा साथ ही कठोर वातावरण में उनकी सुरक्षा करेगा। बता दे फिलहाल इसे प्रोटोटाइप मॉडल को तौर पर पेश किया गया है।
साथ ही नासा ने इवेंट में इसकी फ्लेक्सिबिलिटी को दिखाया, इसे सूट को कमर से ट्विस्ट और बेंड किया जा सकता है जो पहले के स्पेस में मुमकिन नहीं था।
वहीँ इस सूट को पैरों के पास से भी लचीला बनाया गया है, जिसकी मदद से सूट पहनकर भी घुटने के बल बैठा जा सकता है।
POSTED BY : KRITIKA