नीलामी में बिकने वाले पहले खिलाड़ी बने राशिद खान
अफगानिस्तान के लेग स्पिनर राशिद खान इंग्लैंड में अगले साल होने वाले टूर्नामेंट ‘द हंड्रेड’ के ड्रॉफ्ट में बिकने वाले पहले खिलाड़ी बन गए है। तो वहीँ टूर्नामेंट के पहले सीजन में आठ टीमें हिस्सा लेंगी। मैच की एक पारी में 100 गेंद फेंकी जाएंगी। राशिद ने अंतरराष्ट्रीय मैच में 81 विकेट लिए हैं और उन्हें रविवार को ट्रेंट रोकेट्स ने खरीदा। बता दे राशिद के साथ इंग्लैंड के टेस्ट कप्तान जो रूट होंगे। वहीँ दूसरी ओर, वेस्टइंडीज के क्रिस गेल को कोई किसी भी टीम ने नहीं खरीदा। उनके साथ-साथ श्रीलंका के लसिथ मलिंगा और दक्षिण अफ्रीका के कगिसो रबाडा को भी किसी ने अपनी टीम में नहीं लिया है।
POSTED BY : KRITIKA