नीरव मोदी को बैंक ने फर्जीवाड़े से जारी किए 25,000 करोड़ रुपये के LoU
पंजाब नेशनल बैंक ने नीरव मोदी समूह, द इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट में 25,000 करोड़ रुपये के ‘लेटर्स ऑफ अंडरटेकिंग जारी किए है। बेल्जियम के ऑडिटर बीडीओ ने बताया कि पीएनबी ने नीरव मोदी समूह को 1,561 LoU जारी किए हैं, जिनकी कीमत 28,000 करोड़ रुपये है। इसमें से 25,000 करोड़ रुपये के 1,381 LoU फर्जी तरीके से जारी किए गए थे। बता दे पीएनबी फ्रॉड में मुख्य आरोपी नीरव मोदी फरार है, जो पिछले साल फरवरी में सामने आया था।
POSTED BY
RANJANA