नीतीश ही बिहार में एनडीए का चेहरा : शाह
भाजपा अध्यक्ष और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा है कि एनडीए बिहार में विधानसभा चुनाव मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में ही लड़ेगा। साथ ही एक इंटरव्यू में कहा कि भाजपा, जदयू और लोजपा का गठबंधन अटल है। बिहार में एनडीए एक साथ नीतीश के नेतृत्व में ही मैदान में उतरेगा।
साथ ही शाह के इस दो टूक ऐलान ने बिहार एनडीए में दरार की चर्चा, अटकल व जब-तब होने वाली जुबानी लड़ाई पर विराम लगाते हुए कहा कि राष्ट्रीय स्तर पर एनडीए पीएम नरेंद्र मोदी और बिहार में नीतीश कुमार के नेतृत्व में शानदार काम कर रहा है।
POSTED BY : KRITIKA