निवेश और निर्यात बढ़ाने को विदेशी सहयोग विभाग स्थापित करेंगे: सीएम मनोहर लाल
नई दिल्ली के प्रगति मैदान में 39 वें भारतीय अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेला-2019 में हरियाणा राज्य दिवस पर आयोजित सांस्कृतिक संध्या में हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने विदेश सहयोग विभाग स्थापित करने की घोषणा की है। इसी दौरान सीएम ने कहा कि विदेश सहयोग विभाग हरियाणा में विदेशी निवेशकों व विदेशों में निवेश करने वाले हरियाणा के निवेशकों को प्रत्येक दृष्टि से सहयोग करेगा। विशेषकर कृषि आधारित उत्पादों के निर्यात को प्रोत्साहित करने की दिशा में यह विभाग कार्य करेगा।
इससे प्रदेश की कृषि अर्थव्यवस्था सुदृढ़ हो सकेगी। अप्रवासी भारतीयों को भी विभाग सहयोग व सहायता मुहैया कराएगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि हरियाणा सरकार का लक्ष्य भी हरियाणा की अर्थव्यवस्था को वर्ष 2024 तक दोगुना कर 5 लाख करोड़ रुपये तक विकसित करना है।
POSTED BY
RANJANA