निर्मला सीतारमण ने बैंकिंग धोखाधड़ी के मामलों पर दिया बयान
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने संसद में कहा, सरकारी बैंकों में चालू वित्त वर्ष 2019-20 के पहले 6 माह में 13.34 बिलियन डॉलर का फ्रॉड हुआ है। देश में इस साल अप्रैल से सितंबर के दौरान बैंकिंग धोखाधड़ी के मामलों की संख्या करीब 5,743 पहुंच गई।
इसी दौरान उन्होंने कहा, उनकी सरकार ने बैंकिंग धोखाधड़ी के मामलों को रोकने के लिए कई कदम उठाए गए हैं और आगे भी उठाएंगे। वित्त मंत्री ने कहा कि सरकार ने सख्ती बरतते हुए पिछले दो वित्त वर्ष में करीब 3,38,000 बैंकिंग अकाउंट को जब्त किया है। इन पर ग्राहकों के साथ धोखाधड़ी का आरोप था।
POSTED BY
RANJANA