निर्मला सीतारमण ने जलवायु परिवर्तन पर दिया बयान
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अमेरिका के भारतीय वाणिज्य मंडल के साथ फेडरेशन ऑफ इंडियन चैम्बर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (FICCI) द्वारा आयोजित इंटरएक्टिव सत्र के दौरान कहा कि जलवायु परिवर्तन की वैश्विक चुनौती से लड़ने के लिए भारत की प्रतिबद्धता साहसिक है और बाकि राष्ट्रों के बीच सर्वश्रेष्ठ है।
बता दें कि जलवायु परिवर्तन पर संयुक्त राष्ट्र फ्रेमवर्क कन्वेंशन के दलों (सीओपी 21) के सम्मेलन का 21 वां सत्र 30 नवंबर से 12 दिसंबर 2015 तक पेरिस में आयोजित किया गया था जिसमें 195 देशों की भागीदारी देखी गई थी।
साथ ही सीतारमण ने कहा कि जहां भारत 10 और 15 की स्थिति में पाया जा सकता है या कार्बन उत्सर्जन के मामले में और भी नीचे हो सकता है, लेकिन जलवायु परिवर्तन से लड़ने के लिए प्रतिबद्धता के मामले में किसी भी देशों के बीच सबसे अच्छा है।
POSTED BY : KRITIKA