निर्मला सीतारमण ने की गरीब कल्याण योजना के तहत पैकेज की घोषणा: कोरोना
भारत में कोरोना वायरस के मामलों में तेजी से बढ़ोत्तरी हो रही हैं। वही, कोरोना से 13 लोगों की मौत हो गई है, जबकि पॉजिटिव मामलों की संख्या बढ़कर 649 हो गई है। इसमें से 42 लोग ठीक हो गए हैं। कोरोना वायरस से निपटने के लिए जन सेना चीफ पवन कल्याण ने प्रधानमंत्री राहत कोष में 1 करोड़ देने की घोषणा की है।
इस दौरान निर्मला सीतारमण ने कहा कि पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत 80 करोड़ लोग आते हैं। यह सुनिश्चित किया जाएगा कि एक भी व्यक्ति बिना भोजन के न रहे। तीन महीने तक हर व्यक्ति को 5 किलो चावल और गेहूं अतिरिक्त दिया जाएगा। वही, उन्होंने कोरोना को लेकर प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत किया 1,70000 करोड़ के पैकेज की घोषणा की है। वित्त मंत्री ने कहा कि जो लोग इस लड़ाई को लड़ रहे हैं, चिकित्सा के क्षेत्र में काम कर रहे हैं उन्हें 50 लाख का लाइफ इंश्योरेंस दिया जाएगा,
RANJANA