नियम तोड़ने पर लगेगा 4 हजार का जुर्माना : ऑड -ईवन
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 4 नवंबर से 15 नवंबर तक ऑड-ईवन लागू होगा, इसे लेकर दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने आज प्रेस कांफ्रेंस करके पूरी जानकारी देते हुए कहा कि इसके दायरे में दोपहिया वाहनों के साथ महिलाएं भी नहीं होंगी. इसके अलावा जिस गाड़ी में महिलाओं के अलावा 12 साल से कम उम्र के बच्चे होंगे उन्हें भी ऑड-ईवन से फ्री रखा जाएगा. तो वहीँ सबसे दिलस्चप बात ये रही है कि केजरीवाल ने दूसरे राज्यों के सीएम को ऑड-ईवन से छूट दी, जबकि दिल्ली के सीएम को इसके दायरे में रखा.
साथ ही बता दे पब्लिक ट्रांसपोर्ट और वीवीआईपी गाड़ियों को भी ऑड-ईवन से छूट मिलेगी. सीएनजी वाहनों को कोई छूट नहीं मिलेगी. पिछली बार सीएनजी व्हीकल स्टीकर्स का ऑड-ईवन के दौरान काफी दुरुपयोग हुआ था जिसके चलते दिल्ली सरकार ने ये फैसला लिया है. वहीँ इन सबके साथ नियम तोड़ने वाले को 4 हजार रुपए का जुर्माना देना होगा.
POSTED BY : KRITIKA