नित्यानंद राय ने बिहार में चुनावी जनसभा को किया संबोधित

गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने बिहार की समस्तीपुर लोकसभा सीट के लिए हो रहे उपचुनाव में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के उम्मीदवार के पक्ष में चुनावी जनसभा को संबोधित किया साथ ही परमाणु हमले की गीदड़भभकी देते आ रहे पाकिस्तान को कड़ी चेतावनी दी. वहीं विपक्षी कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी पर भी जमकर बरसे.

बता दे गृह राज्य मंत्री राय ने कहा कि पाकिस्तान ने अगर हिंदुस्तान पर परमाणु हमला किया तो हम धरती से नहीं, बल्कि चांद से परमाणु बम गिराकर उसे नेस्तनाबूद कर देंगे और पाकिस्तान को दुनिया के नक्शे से मिटा देंगे. उन्होंने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि वह कह रहे थे कि लोग रोजगार पूछते हैं तो प्रधानमंत्री चांद दिखाते हैं. राहुल जी आप तो चांद नहीं देखे होंगे. आप तो चांदी के पालने में पले होंगे, लेकिन इस देश के गरीब तो अपने बच्चों को चंदा मामा को दिखा कर ही सुलाते हैं.
साथ ही गृह राज्य मंत्री ने सवालिया लहजे में कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में तो भारत चांद पर पहुंचा है, आप 70 वर्षों तक गरीबी मिटाने का नारा दिए. गरीबी मिटाए क्या?

POSTED BY : KRITIKA

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *