नितिन गडकरी ने मंत्रालय में काम न करने वाले लोगो को दी चेतावनी
केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने अपने मंत्रालय में काम न करने वाले और उसमें रुकावट डालने बाले अधिकारियों को बाहर का रास्ता दिखाने की चेतावनी दी है। इस दौरान उन्होंने कहा है कि ऐसे अधिकारी जो फाइलें दबाकर बैठे रहते हैं और न तो खुद कोई फैसला करते है और न दूसरों को करने देते हैं उन्हें बाहर किया जाएगा।
नितिन गडकरी ने सड़क सुरक्षा से जुड़े संगठनों की बैठक में साफ़ कहा कि धीरता की सीमा होती है। उन्होंने कहा कि ऐसे अधिकारी जो समय पर फैसला न कर सड़क सुरक्षा से समझौता करते हैं, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
POSTED BY
RANJANA