नितिन गडकरी ने कांग्रेस-एनसपी और शिवसेना गठबंधन पर कसा तंज
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने नागपुर में एक सभा को संबोधित करते हुए कहा, ”शिवसेना अब केवल भगवा रंग में होने का दिखावा करती है. वह हकीकत में कांग्रेस के रंग में पूरी तरह से रंग चुकी है.”
इसी दौरान उन्होंने महाराष्ट्र में शिवसेना-कांग्रेस-एनसीपी की सरकार बनने के बाद उद्धव ठाकरे पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि उद्धव ठाकरे ने मुख्यमंत्री बनने के लिए अपनी सिद्धांत से निर्णय किया है. कांग्रेस-एनसपी और शिवसेना गठबंधन पर तंज कसते हुए कहा कि तीनों दलों ने सिर्फ और सिर्फ सत्ता के लिए राज्य में गठबंधन कर सरकार बनाई.
POSTED BY
RANJANA