निजी स्कूल छात्रों से 50 प्रतिशत कम करें फीस: असम सरकार
कोरोना संक्रमण के कहर की रोकथाम के लिए देशभर में लॉकडाउन जारी है. इस समय सभी स्कूल भी बंद है. इस दौरान असम सरकार ने आज प्राइवेट स्कूलों में पढ़ने वाले स्टूडेंट्स के परिवार को बड़ी छूट प्रदान की है. सरकार के नए निर्णय के अनुसार सभी प्राइवेट स्कूल छात्रों से 50 प्रतिशत कम फीस लेगा.
मतलब कि छात्रों को अब तय फीस का आधा ही स्कूल को देना पड़ेगा. यह आदेश मार्च महीने के लिए लागू किया गया है.
इस आदेशके दौरान यह भी कहा गया है कि यदि किसी छात्र ने मार्च महीने का पूरा पैसा जमा कर दिया है तब भी उससे फीस की आधी राशि ही ली जाएगी. बकाया पैसे अगले माह की फीस में समायोजित होगी. यह राहत प्री-प्राइमरी से 12वीं तक के बच्चों की फीस पर जारी होगी. इसी के साथ ही इन स्कूलों में पढ़ाने वाले शिक्षकों के लिए भी सरकार ने बड़ी सहायता प्रदान की है. राज्य सरकार ने स्कूल को आदेश दिया है कि स्कूल में काम करने वाले किसी भी शिक्षक या
कर्मचारी के पैसे ना काटे जाएं.
RANJANA