अमरिंदर सरकार बदलेगी निजी कंपनियों से हुए बिजली समझौते
पंजाब सरकार ने प्राइवेट थर्मल प्लांटों के साथ किए गए बिजली खरीद समझौतों पर फिर से विचार करने का फैसला किया है। यह समझौते पूर्व अकाली-भाजपा सरकार के दौरान किए गए थे। इसी दौरान मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने प्राइवेट थर्मल प्लांटों को पंजाब के खजाने के साथ बहलाव न करने की चेतावनी भी दी है। साथ ही कहा कि उनकी सरकार प्राइवेट थर्मल प्लांटों के साथ मौजूदा प्रबंध में ही काम करते हुए उनसे पीक सीजन के दौरान कम खर्च दरों पर बिजली लेने को सुनिश्चित बनाएगी।
RANJANA