निक वालेंडा ने ज्वालामुखी के 1800 फीट ऊपर किया रोप वॉक
अमेरिका के डेयरडेविल्स निक वालेंडा ने निकारागुआ में ज्वालामुखी मसाया के ऊपर रोप वॉक करने वाले पहले व्यक्ति बन गए हैं। निक के स्टंट के लिए ज्वालामुखी के क्रेटर माउथ ऑफ हेल से 1800 फीट ऊपर रस्सी बांधी गई थी। उन्होंने क्रेटर को करीब 31 मिनट 23 सेकंड में पार किया। बता दे निक प्रसिद्ध फ्लाइंग वालेंडा सर्कस परिवार से सातवीं पीढ़ी के कलाकार हैं।
सामान्य रूप में किसी भी ज्वालामुखी के आसपास रहना विघातक होता है। इससे निकलने वाला लावा और जहरीली गैंस प्राणघाती होती हैं। इसके बाद भी निक ने यह ख़तरा उठाया और रिकॉर्ड अपने नाम किया।
RANJANA