नासा के ऑर्बिटर से हुआ बड़ा खुलासा
चंद्रमा के दक्षिणी ध्रुव पर मौजूद बर्फ के भंडार पुराने अनुमानों की तुलना में काफी नए हैं। वहीँ एक नए अध्ययन में शोधकर्ताओं ने यह दावा किया है की इससे पहले वैज्ञानिकों का अनुमान था कि यहां करोड़ों वर्ष पुराने बर्फ के भंडार हैं। तो वहीँ नया अध्ययन चंद्रमा की सतह के इस हिस्से के बारे में लोगों की रुचि को और बढ़ा सकता है।
बता दे यह ऑर्बिटर 2009 से चंद्रमा की परिक्रमा कर रहा है। इस दौरान शोधकर्ताओं ने चंद्रमा के दक्षिणी ध्रुव में मौजूद बड़े क्रेटरों का अध्ययन कर उसकी उम्र का पता लगाना का दावा किया। साथ ही इकारस नामक जर्नल में प्रकाशित अध्ययन में बताया गया है कि 31 करोड़ साल से भी पहले बने बड़े क्रेटरों के भीतर बर्फ के भंडार हैं, लेकिन जो छोटे क्रेटर यहां मौजूद हैं उनमें जमा हुआ पानी अन्य की अपेक्षाकृत ताजा है, जिसका अर्थ है कि चंद्रमा में मौजूद बर्फ पुराने अनुमानों से काफी नई है।
posted by : kritika