नावेद का साथी कामरान हुआ गिरफ्तार: कमलेश तिवारी हत्याकांड
कमलेश तिवारी हत्याकांड में यूपी पुलिस ने एक और गिरफ्तारी की है. पुलिस ने आरोपी नावेद के साथी कामरान को गिरफ्तार किया है. कामरान पर हत्या के आरोपियों को नेपाल ले जाने का आरोप है. पुलिस के अनुसार कामरान नावेद की ट्रेवल एजेंसी का कर्मचारी है.
बता दें कि यूपी पुलिस मामले में गिरफ्तार शेख अशफाक हुसैन और पठान मोइनुद्दीन अहमद से पूछताछ कर चुकी है. पिछले हफ्ते दोनों को गुजरात से ट्रांजिट रिमांड पर लखनऊ लाया गया था. इससे पहले पिछले हफ्ते बरेली के दरगाह आला हजरत के मौलाना सैय्यद कैफी अली की गिरफ्तारी के बाद लॉ स्टूडेंट और पेशे से वकील मोहम्मद नावेद को यूपी पुलिस और एटीएस ने लंबी पूछताछ के बाद शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया था.
POSTED BY
RANJANA