नामांकन से दस दिन पहले तक दर्ज करा सकते हैं वोटर लिस्ट में नाम
हरियाणा में विधानसभा चुनावों की तैयारी में जुटे निर्वाचन विभाग ने मतदान का ग्राफ बढ़ाने के लिए जोरो-शोरो तैयारियां शुरू कर दी है लोकसभा चुनावों के बाद मतदाता सूची में दो लाख 70 हजार युवाओं को वोटर लिस्ट में शामिल करने के बाद विभाग की नजर उन युवाओं पर है, जिन्होंने 18 साल की उम्र पूरी होने के बावजूद अभी तक वोट नहीं बनवाया है।
विधानसभा चुनाव के लिए निर्वाचन विभाग ने भले ही मतदाता सूचियों का द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान के तहत अंतिम प्रकाशन कर दिया है, लेकिन इसके बावजूद पात्र लोगों के वोट बनाने का काम जारी रहेगा। चुनाव प्रत्याशियों के नामांकन की तिथि से दस दिन पहले तक कोई भी व्यक्ति वोट बनवा सकता है। फिलहाल अभी हरियाणा में विधानसभा चुनाव की घोषणा नहीं हुई है, इसलिए वोट बनवाने की अंतिम तिथि भी अभी तय नहीं है। हालांकि चुनावों की घोषणा कभी भी हो सकती है, इसलिए पात्र युवाओं को वोटर लिस्ट में नाम शामिल करने के लिए तुरंत आवेदन कर देना चाहिए।
सभी युवाओं को वोट बनवाने के लिए प्रेरित करने को निर्वाचन विभाग ने जागरूकता अभियान छेड़ा है। अधिकतर छात्रों का नाम मतदाता सूची में डलवाने के लिए कॉलेज और वरिष्ठ माध्यमिक स्कूलों के मुखियाओं की मदद ली जा रही है। इसके अलावा लोगों से आह्वान किया जा रहा कि यदि अभी तक किसी ने वोट नहीं बनवाया है और वह पहली जनवरी 2019 को 18 साल की उम्र पूरी कर चुका तो वह अब भी वोट बनवा सकता है। संयुक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी का कहना है कि कोई भी व्यक्ति यदि अपने वोट से संबंधित जानकारी लेना चाहता है तो वह विभाग की वेबसाइट सीईओ हरियाणा डॉट एनआइसी डॉट इन पर और वोटर हेल्पलाइन टोल फ्री नंबर 1950 पर संपर्क करें। यहां सभी प्रकार की जानकारी ली जा सकती है।