नाबार्ड ने की प्रदेश के लिए 44 परियोजनाएं स्वीकृत: हिमाचल
प्रदेश के लिए 161.35 करोड़ रुपये की 44 परियोजनाएं नाबार्ड ने स्वीकृत की हैं। इनमें 39 सड़क परियोजनाएं और पांच पुल परियोजनाएं शामिल हैं। लोक निर्माण विभाग के पक्ष में स्वीकृत की गई इन परियोजनाओं में 143.13 किलोमीटर नई सड़कों का निर्माण, 60.68 किलोमीटर सड़कों का स्तरोन्नयन और मैटलिंग-टारिंग और पांच पुलों का निर्माण शामिल है।
इस दौरान मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने ग्रामीण अधोसंरचना विकास निधि के तहत सड़क और पुल की परियोजनाएं मंजूर करने के लिए नाबार्ड का कृतज्ञता व्यक्त की है।
RANJANA