नागरिकता संशोधन कानून को लेकर मचे हंगामे पर सीएम योगी हुए सख्त
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वीडियो कांफ्रेंसिंग कर प्रदेश के सभी एडीजी, कमिश्नर, आईजी, डीआईजी, डीएम और एस-एसएसपी से बातचीत कर नागरिकता संशोधन कानून को लेकर अफवाह फैलाने वाले तत्वों पर नजर रखने का निर्देश दिया। इसी दौरान उन्होंने अफसरों से कहा कि कानून के साथ खिलवाड़ करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए। साथ ही मुख्यमंत्री ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिया कि विभिन्न धर्मों के धर्मगुरु, मौलवी एवं प्रबुद्धजनों से संवाद स्थापित कर उन्हें बताएं कि नागरिकता संशोधन कानून किसी जाति, मत या मजहब के खिलाफ नहीं है। जिन लोगों ने आग लगाई है, वे लोग छात्र नहीं शरारती हैं।
POSTED BY
RANJANA