नागरिकता कानून के विरोध में जामिया यूनिवर्सिटी में हुआ तीव्र प्रदर्शन
नागरिकता कानून के विरोध में दिल्ली की जामिया यूनिवर्सिटी में तीव्र प्रदर्शन हुआ। प्रदर्शनकारियों ने 4 बसों समेत 8 वाहन फूंक दिए। इसके अतिरिक्त अलीगढ़, बनारस और बंगाल की जाधवपुर यूनिवर्सिटी में भी छात्रों ने प्रदर्शन किया। प्रदर्शन को देखते हुए पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा। इसमें 60 से ज्यादा छात्र चोटिल हो गए। पश्चिमी उत्तर प्रदेश के 6 जिलों मेरठ, बुलंदशहर, कासगंज, बागपथ, सहारनपुर और बरेली में बचाव की दृष्टि से धारा 144 लागू की गई है।
इसी दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की। बता दे हिंसा के बाद दिल्ली में 14 मेट्रो स्टेशन बंद करने पड़े, जो सोमवार सुबह फिर शुरू कर दिए गए।
POSTED BY
RANJANA