नहीं है लिक्विडिटी की कोई दिक़्क़त,बढ़ रही लोन की डिमांड- निर्मला सीतारमण
आपको बता दे गुरुवार को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने प्राइवेट सेक्टर बैंक्स, एनबीएफसी, और हाउसिंग फाइनेंस कंपनीज के प्रतिनिधियों के साथ बैठक कर साथ ही उस के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में वित्त मंत्री ने कहा कि लिक्विडिटी की कहीं कोई दिक्कत नहीं है और ग्रामीण इलाकों में लोन की भारी डिमांड है। वित्त मंत्री ने यह भी कहा कि लोन देने के मामलों में प्राइवेट सेक्टर के बैंकों को आगे आना चाहिए तो वहीँ ग्रामीण इलाकों में लोन की काफी मांग है।
साथ ही उन्होंने कहा कि लोन मेले में प्राइवेट बैंकों को बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेना चाहिए। प्राइवेट सेक्टर के बैंकों के साथ बैठक के बाद वित्त सचिव राजीव कुमार ने कहा- त्योहारों का मौसम आ रहा है, इसलिए हम सभी ने आउटरीच कार्यक्रम में शामिल होने का फैसला किया है।