नड्डा ने कोरोना के युद्ध में सोनिया गांधी की मदद के लिए किया धन्यवाद
भाजपा अध्यक्ष जे पी नड्डा ने कोरोना वायरस महामारी संक्रमण के दौरान लोगों से घरों में रहने और लॉकडाउन के नियमों का पालन करने का आग्रह करने के लिए सोनिया गांधी को धन्यवाद दिया. वही, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के राष्ट्र के नाम संबोधन से कुछ ही वक्त पहले सोनिया गांधी ने अपने वीडियो संदेश में इस खतरे के वक्त लोगों को अपनी पार्टी की ओर से पूरी मदद का भरोसा दिया. साथ ही उन्होंने भरोसा जताया कि मजबूत हौंसलों के साथ देश बहुत शीघ्र ही इस बीमारी से जीत हासिल करेगा.
इस दौरान उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि मैं भरोसा दिलाती हूं कि आप सभी लॉकडाउन का पूर्ण रूप पालन कर रहे होंगे. आप सभी दूरी बनाए रखने का पूरी तरह पालन करें.’ साथ ही सोनिया गांधी ने यह भी कहा कि सबकी मदद के बिना इस जंग को जीतना कठिन नहीं होगा.
RANJANA