नकली जीएसटी नंबर से 107 करोड़ रुपये के जीएसटी घोटाले को दिया अंजाम

एक दर्जन फर्जी कंपनियां दिखा कर और नकली जीएसटी नंबर से 107 करोड़ रुपये के जीएसटी घोटाले को पंजाब के कारोबारी ने अंजाम दे डाला। इसी दौरान बद्दी में 15 दिन पहले खुले माल एवं सेवा कर महानिदेशालय इंटेलिजेंस विभाग शिमला जोन ने इसका पर्दाफाश किया है। मंडी गोविंदगढ़ के कमल आहूजा पर आरोप है कि इन्होंने जीएसटी का फर्जी नंबर जनरेट कर नकली बिलों से आहूजा हिमाचल के उद्योगों को कच्चा माल बेचने का रिफंड लेता रहा। जिसके चलते बद्दी, बरोटीवाला, नालागढ़, पांवटा, कालाअंब और परवाणू समेत कई जगह फर्जी कंपनियां दर्शाकर करोड़ों के इस घोटाले को अंजाम दिया।

POSTED BY
RANJANA

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *