नए साल पर शिरडी के मंदिर में आया 17 करोड़ का चढ़ावा
नए साल पर शिरडी के साईं बाबा को भक्तों ने जमकर चढ़ावा चढ़ाया है. सूत्रों के अनुसार, 11 दिन में साईं पर भक्तों ने 16 करोड़ 93 लाख रुपये का चढ़ावा चढ़ाया है.
आपको बता दे विदेशी भक्तों ने भी शिरड़ी के दाता के दरबार में जमकर चढ़ावा चढ़ाया है. अमेरिकी डॉलर, चीन की करेंसी, सिंगापुर की करेंसी भी दान में मिले रकमों में शामिल है. पिछले साल के मुकाबले दान की रकम में 3 करोड़ की बढ़ोतरी हुई है.
POSTED BY
RANJANA