नए साल पर मिलेगा भारत को दुनिया का सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम

क्रिकेट में सबसे बड़ा स्टेडियम होने का गौरव अब तक ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड को हासिल है. एमसीजी की दर्शक क्षमता लगभग 100,024 है और वह दुनिया के 10 सबसे बड़े स्टेडियम में भी संख्या है. सिर्फ क्रिकेट ही नहीं बल्कि एमसीजी 1956 के ओलिंपिक और 2006 के कॉमनवेल्थ गेम्स की भी मेजबानी कर चुका है. हालांकि अगले साल एमसीजी का यह ग्राउंड क्रिकेट का सबसे बड़ा ग्राउंड नहीं रह जाएगा.

बता दे के गुजरात में बन रहे सरदार पटेल स्टेडियम के अगले साल उद्घाटन के बाद यह गौरव भारत के हिस्से में होगा. अहमदाबाद में बन रहे इस स्टेडियम की दर्शक क्षमता मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड से ज्यादा होगा. बीसीसीआई की कोशिश है कि इस स्टेडियम में पहला मैच टीम इंडिया और वर्ल्ड इलेवन के बीच टी20 मुकाबला हो जिसकी लगभग 90 प्रतिशत तैयारी की जा चुकी है.

POSTED BY
RANJANA

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *