नए साल पर आईसीआईसीआई बैंक ने ग्राहकों को दिया तोहफा
नए साल में आईसीआईसीआई बैंक अपने ग्राहकों को ट्रेन टिकट बुक करने पर जीरो कन्वेनिएंस चार्ज का ऑफर दे रहा है. यानी टिकट किराया में से आपको जीरो कन्वेनिएंट चार्ज के तौर पर पैसे बच जाएंगे.
सूत्रों के अनुसार, AC टिकट पर जीरो कन्वेनिएंस चार्ज का ऑफर वैलिड नहीं है. बैंक के इस ऑफर के तहत कस्टमर को सभी नॉन-एसी टिकट की बुकिंग करनी होगी. इस ऑफर के तहत ट्रांजैक्शन की कोई लिमिट नहीं है. बता दे यह ऑफर वॉयड ट्रांजैक्शन पर लागू नहीं है,
POSTED BY
RANJANA