नए तंत्र से होगी मोटापे की रोकथाम

मोटापे की रोकथाम करने के लिए और उससे छुटकारा पाने के लिए शोधकर्ताओं ने एक ऐसे नए शारीरिक तंत्र की पहचान की है, जिससे इन समस्याओं में मदद मिल सकती है। वही, मोटापे को कैंसर समेत कई बीमारियों का कारक माना जाता है।

शोधकर्ताओं के अनुसार, तकरीबन सभी सेल्स में पाए जाने वाले एएचआर नामक रिसेप्टर की मेटाबोलिज्म में अहम भूमिका पाई गई है। ‘प्रयोग में हमने एक अवधि के दौरान एएचआर को रोकने वाली एनएफ नामक दवा उच्च वसा वाले आहार में मिलाकर चूहे को दी। हमने इस चूहे में कोई मोटापा नहीं पाया। जबकि इसी अवधि के दौरान बगैर एनएफ वाला आहार खाने वाले चूहे में ज्यादा मोटापा पाया गया। इस दवा का कोई दुष्प्रभाव नहीं पाया गया है।

 

POSTED BY -RANJANA

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *