नए ट्रैफिक नियमों को लेकर गडकरी ने दिया बयान
केंद्र सरकार द्वारा लगाए गए भारी ट्रैफिक जुर्मानों को लेकर जनता पहले से ही सरकार से खिलाफ हैं। वही दूसरी तरफ सड़क परिवहन मंत्री गडकरी ने नाराजगी जताते हुए कहा कि यह राजस्व आय योजना नहीं है, आप 1,50,000 लोगों की मौतों के बारे में चिंतित नहीं है क्या
उन्होंने आगे कहा कि जुर्माने से मिली रकम राज्य सरकारों को ही मिलेगी और राज्य सरकार जुर्माना घटाने का फैसला कर सकती है यह उन-पर निर्भर करता है। गडकरी ने कहा कि केंद्र सरकार का मतलब यह है कि वह सड़क परिवहन को सुरक्षित बना सकें और लोगों को दुर्घटना का शिकार होने से बचा सकें।
आपको बता दें कि गुजरात सरकार ने यातायात नियमों का उल्लंघन करने के लिए दंड में लगभग 50 फीसदी की कमी की है। नए जुर्माने की घोषणा खुद मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने की। राज्य में यातायात उल्लंघन के लिए नए नियम 16 सितंबर से लागू किए जाएंगे। राज्य सरकार ने अब बिना हेल्मेट पर 1000 रुपये की जगह 500 रुपये के जुर्माने का एलान किया है। वहीं, दूसरी तरफ कार में भी बिना सीट बेल्ट के 1000 रुपये की बजाय 500 रुपये का जुर्माना लगेगा।
गडकरी ने कहा कि जुर्माने पर राज्य सरकारों के फैसले पर कहा कि राज्य सरकारों को फैसला लेना का पूरा अधिकार है। राज्य सरकार ये फैसला ले सकती हैं। मुझे इससे कोई दिक्कत नहीं है। इससे जो भी रेवेन्यू आएगा उसका सारा पैसा राज्य सरकारों के पास ही रहेगा। उन्होंने ये भी कहा कि मैं सिर्फ अनुरोध कर सकता हूं कि यह फाइन रेवेन्यू के लिए नहीं बल्कि लोगों की जिंदगी के लिए है।