नए इंजन का कंप्यूटर माडल हुआ तैयार, होगी ईंधन की खपत
अनुसंधानकर्ताओं ने एक नए प्रकार के इंजन का कंप्यूटर माडल तैयार किया है। बता दे यह नया इंजन हल्का है और इसमें ईंधन भी कम लगता है। इस नए प्रकार के इंजन को घूर्णन विस्फोट इंजन कहा गया है।
सूत्रों के अनुसार, यह इंजन अभी यथार्थ रॉकेट में प्रयोग के लिए आकस्मिक है। यह नया माडल इंजीनियरों को नए इंजनों को बेहतर और अधिक स्थिर बनाने की उत्तेजना देता है।
RANJANA