नई पोस्ट ऑफिस की फिक्सड डिपॉजिट स्कीम हुई जारी: सरकार
सरकार ने राष्ट्रीय बचत समय जमा योजना को लेकर अधिसूचना जारी किया है. अगर आप इस स्कीम में एक लाख रुपए जमा करते हैं तो उस पर एक साल वाले खाते में सालाना 7081 रुपये का ब्याज मिलेगा. वहीं, तरह दूसरे और तीसरे साल भी खातों पर इतना ही ब्याज मिलेगा. लेकिन पांच साल वाले खाते पर 7,925 रुपए का ब्याज मिलेगा. इस तरह पांच साल बाद इस खाते में आपका मुनाफा 39,625 रुपए हो जाएगा. लेकिन ध्यान रहें समयपूर्व निकासी की स्थिति में 5 साल वाले टाइम डिपॉजिट खाते पर तीन साल वाले खाते की ब्याज दर के हिसाब से ब्याज की गणना की जाएगी.
POSTED BY
RANJANA