नई पोर्टल सर्विस दूर करेगा चोरी की प्रॉब्लम – सरकार
दूरसंचार विभाग ने खोए या चोरी हुए फोन ढूंढने के लिए नई पोर्टल सर्विस केंद्रीय दूरसंचार मंत्री रविशंकर प्रसाद ने मुंबई में इसे शुरू कर दिया गया है। इस प्रोजेक्ट को सेंट्रल इक्युपमेंट आईडेंटिटी रजिस्टर का नाम दिया गया है। यहां से चोरी हुए या खो गए फोन को हर नेटवर्क पर ब्लॉक किया जा सकता है। वहीं, ये फोन ट्रेस करने में भी मदद करेगा।
तो वही आपको बता दे सभी फोन में पहचान के लिए IMEI नंबर होता है। IMEI नंबर रिप्रोग्रामेबल है, इस वजह से मोबाइल चोरी होने के बाद IMEI नंबर को रिप्रोग्राम कर दिया जाता है, जिस कारण IMEI की क्लोनिंग होती है।
मोबाइल फोन चोरी या खो जाने पर सबसे पहले एफआईआर दर्ज करनी होगी। इसके बाद हेल्पलाइन नंबर 14422 पर कॉल कर दूरसंचार विभाग को सूचित करना होगा। वेरिफिकेशन के बाद आपका फोन ब्लैकलिस्ट कर दिया जाएगा। एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसान ब्लैकलिस्ट फोन में जब कोई दूसरी सिम यूज की जाएगी तब सर्विस प्रोवाइजर नए यूजर की पहचान कर पुलिस को सूचित करेगा। इस सर्विस को अभी महाराष्ट्र में शुरू किया गया है।