नई त्वचा का हुआ विकास, जालसाजी रोकने में करेगी मदद
शोधकर्ताओं ने गिरगिट की खूबियों के आधार पर एक लचीली स्मार्ट त्वचा का विकास किया है। आपको बता दे यह ऐसी त्वचा होगी, जो गर्मी और सूर्य की रोशनी की प्रतिक्रिया के अनुरूप अपना रंग बदलेगी।
शोधकर्तायो ने गिरगिट की त्वचा का नजदीकी से अध्ययन किया। इसके बाद उन्होंने जो पाया उसका प्रयोग बिना खिंचाव वाली स्मार्ट त्वचा के लिए किया। शोधकर्ताओं ने अपने अध्ययन के दौरान पाया कि त्वचा कोशिका के महज छोटे से हिस्से में ही असल में फोटोनिक क्रिस्टल होता है, जबकि बाकी हिस्सा रंगहीन होता है। शोधकर्ताओं का कहना है मुमकिन है कि जब फोटोनिक क्रिस्टल सिकुड़ता और फैलता है, तो रंगहीन कोशिकाएं खिंचाव से औचित्य बिठाने में सहायता करती हैं।
POSTED BY
RANJANA